बैंक प्रबंधक के घर से 2.50 लाख का माल चोरी
By - Bhaskar Hindi |23 April 2023 8:03 PM IST
नागपुर बैंक प्रबंधक के घर से 2.50 लाख का माल चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर| बैंक प्रबंधक के घर में किसी ने नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। नरेंद्र नगर स्थित विकास सोसाइटी निवासी रुद्धशील चंदन मेश्राम (57) मुंबई में किसी सरकारी बैंक में प्रबंधक हैं। 14 अप्रैल काे वे परिवार के साथ नागपुर आए और 19 अप्रैल को परिवार के साथ मुंबई लौट गए। इसके बाद किसी ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और 1 लाख 5 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण, दो कैमरे सहित कुल 2.50 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। दरवाजे का ताला टूटा देखकर पड़ोसी ने उन्हें फोन िकया। मेश्राम परिवार वापस नागपुर में आया और शुक्रवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई। जांच जारी है।
Created On :   23 April 2023 8:02 PM IST
Next Story