Panna News: कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा नवीन कार्य दायित्व, अनिल कुमार तलैया होंगे गुनौर एसडीएम

कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा नवीन कार्य दायित्व, अनिल कुमार तलैया होंगे गुनौर एसडीएम

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे द्वारा पदभार ग्रहण करने के फलस्वरूप राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन कार्य प्रभार सौंपा है। जिसके तहत अब प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अनिल कुमार तलैया को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर बनाया गया है। जबकि गुनौर एसडीएम एवं प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रामनिवास चौधरी शाहनगर एसडीएम होंगे। नवागत संयुक्त कलेक्टर को कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर विधिए धर्मस्वए पर्यटन एवं पुरातत्व शाखा, राहत, अधीक्षक, स्टेनो, आवक-जावक, रीडर टू कलेक्टर एवं ई-गवर्नेंस शाखाओं सहित परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण तथा जिला आपूर्ति अधिकारी का प्रभार भी सौंपा गया है।


Created On :   24 Sept 2025 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story