- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में बडी...
Panna News: प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में बडी मढिया चबूतरा से हटाया गया अतिक्रमण

Panna News: कस्बे के प्राचीन बड़ी मढिया मंदिर के पास स्थित चबूतरे एवं सार्वजनिक धर्मशाला पर कब्जे को लेकर 22 सितंबर की दोपहर लगभग ०3 बजे प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई। जिसमें चबूतरे को कब्जा मुक्त कराया गया। नायब तहसीलदार संतोष कुमार अरिहा, सदर पटवारी विनय गौतम, पुलिस बल से आरक्षक अतुल मेहरा एवं सुल्ताना बी मौजूदगी में कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने अतिक्रमण की शिकायत रैपुरा तहसीलदार प्रमोद कुमार पुष्प से की थी जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि रैपुरा नगर के लोधी मोहल्ला स्थित बड़ी मढिया में नवरात्रि में कस्बे के सैकड़ों लोग पूजा करने पहुंचते हैं परंतु कुछ वर्षों से एक परिवार द्वारा वहां गंदगी फैलाई जा रही है साथ ही वहां स्थिति धर्मशाला एवं चबूतरे पर अवैध कब्जा किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्रि में चबूतरे पर मूर्ति स्थापित होती है परंतु इस वर्ष चबूतरे में भी निर्माण सामग्री डाल कर अतिक्रमण किया गया है।
Created On :   24 Sept 2025 2:27 PM IST