- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीमेंट प्लांट में काम करते समय...
Panna News: सीमेंट प्लांट में काम करते समय गिरने से श्रमिक की दर्दनाक मौत

Panna News: जेके सीमेंट प्लांट में काम करते समय काफी ऊंचाई से गिरने के कारण एक 30 वर्षीय श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरमीत सिंह प्रतिदिन की तरह प्लांट में काम कर रहा था तभी अचानक वह आज मंगलवार की सुबह ०9:30 बजे के लगभग चिमनी नंबर दो से गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जैसे ही घटित हुआ अपरा-तफरी मच गई। जिले की नवागत पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने एसडीओपी राजेंद्र मोहन दुबे, अमानगंज थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री, सिमरिया थाना प्रभारी जगत पाल सिंह सहित पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा। घटना के संबंध में साथी श्रमिक गुलजार सिंह ने बतलाया कि मृतक गुरमीत सिंह पंजाब के तरणतारण जिले के रहने वाले हैं। यहां स्थित सीमेंट प्लांट में हाजी बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से काम करने आए थे गुरमीत सिंह चिमनी नंबर दो में ऊपर काम कर रहा था तभी वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई व शव क्षत-विक्षत हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुरमीत का सिर उसके धड से अलग हो गया था। मृतक के माता-पिता तरणतारण जिले में रहते हैं उसकी पत्नि व एक छोटी सी बेटी माता-पिता के पास छोडक़र यहां काम करने आया था मृतक का शव जिला मुख्यालय लाया गया और यहां पर पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के शव को उसके ग्रह ग्राम पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया है।
इनका कहना है
पंजाब से यहां पर एक मजदूर कार्यरत थे ऊंचाई से गिर गए सातवें माले से लगभग जिस कारण से उनकी मृत्यु हो गई। डिटेल एक्सीडेंटल रिपोर्ट अपेक्षित है।
निवेदिता नायडू, पुलिस अधीक्षक पन्ना
Created On :   24 Sept 2025 2:29 PM IST