Panna News: अस्पताल के सामने लगता है साप्ताहिक बाजार, खतरे में जिंदगियां

अस्पताल के सामने लगता है साप्ताहिक बाजार, खतरे में जिंदगियां

Panna News: जिले के अमानगंज कस्बे में लगने वाला साप्ताहिक मंगलवार बाजार लंबे समय से स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है। यह बाजार बस स्टैंड के ठीक सामने और मुख्य सडक़ के किनारे लगता है जिससे हर मंगलवार को यहां का नजारा खतरों से भरा होता है। वाहनों और लोगों की भीड़ के कारण सडक़ पर चलना दूभर हो जाता है और यह स्थिति आए दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती है।

अस्पताल के सामने ही भीड़ का सैलाब

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इसी भीड़भाड़ वाली जगह के ठीक सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों, खासकर गंभीर मरीजों को बाजार की वजह से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अक्सर यह देखा गया है कि जब कोई एंबुलेंस किसी गंभीर मरीज को लेकर आती है या उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है तो बाजार की भीड़ में फंस जाती है। एंबुलेंस का सायरन भी इस शोर-शराबे में दब जाता है और समय पर चिकित्सा सेवा न मिल पाने के कारण मरीज की जान को खतरा हो सकता है। यह स्थिति आपातकालीन सेवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई

मंगलवार को अमानगंज का बस स्टैंड भी बाजार की वजह से अस्त-व्यस्त हो जाता है। यात्री बसों को स्टैंड तक पहुंचने में काफी समस्यायें आती हैं और बसें सडक़ पर ही खड़ी होकर यात्रियों को उतारती-चढ़ाती हैं। इससे न केवल यात्रियों को परेशानी होती है बल्कि यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा जाती है। बसें और अन्य वाहन आपस में टकराते रहते हैं और कई बार राहगीर भी इन हादसों का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है बल्कि पिछले कई सालों से बनी हुई है।

लोगों की मांग-बाजार का हो स्थानांतरण

स्थानीय प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। नागरिकों का मानना है कि इस साप्ताहिक बाजार को किसी अन्य सुरक्षित और बड़े स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए जहां लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बाधित न हो। बाजार के लिए ऐसी जगह का चयन किया जाना चाहिए जो बस स्टैंड और अस्पताल से दूर हो ताकि आपातकालीन सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन सुचारु रूप से चल सकें।

प्रशासन की चुप्पी और नागरिकों में गुस्सा

इस समस्या के बावजूद प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोग कई बार इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने उठा चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई है। नागरिकों में प्रशासन की इस निष्क्रियता को लेकर काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

इनका कहना है

मैं इस संबंध में परिषद के समक्ष बात रखूंगा मेरी कोशिश होगी की बाजार सुव्यवस्थित लगे। लोगों को परेशानी ना हो इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।

संजय वाल्मीकि, सीएमओ नगर परिषद अमानगंज

Created On :   24 Sept 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story