Panna News: एसबीआई देवेन्द्रनगर की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर, लापरवाही का फायदा उठाकर नाबालिग दे रहे वारदातों को अंजाम

एसबीआई देवेन्द्रनगर की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर, लापरवाही का फायदा उठाकर नाबालिग दे रहे वारदातों को अंजाम

Panna News: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की देवेंद्रनगर शाखा बीते पाँच-छह वर्षों से लगातार चोरी और ठगी की घटनाओं का केंद्र बनी हुई है। अब तक कम से कम दर्जनभर वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सका। इस लापरवाही के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आमजन बार-बार शिकार बन रहे हैं। ताज़ा मामला वार्ड नंबर 14 बमरी निवासी आशीष कुशवाहा का है। इन्होंने २२ सितम्बर २०२५ को देवेंद्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर ०3:40 से ०3:58 के बीच लेनदेन के लिए निकासी की गई। 50000 नगद राशि और पुराने नोट बदलने हेतु 80000 कुल 130000 रुपये उनके बैग से चोरी हो गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा संदिग्ध गतिविधियों के साथ रैकी करता हुआ दिख रहा है। प्रश्न यह उठता है कि ऐसे बच्चे बैंक में बिना किसी खाते या लेनदेन के उद्देश्य के क्यों प्रवेश करते हैं।

बैंक प्रशासन द्वारा अब तक कोई ऐसा सिस्टम लागू नहीं किया गया है जो अनावश्यक रूप से बैंक परिसर में घूमने वालों को रोक सके। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते 5-6 सालों में बैंक के अंदर और बाहर कभी नगद निकासी के दौरान तो कभी साइकिल या सब्ज़ी लेने जैसी रोज़मर्रा की गतिविधियों के समय लोगों को निशाना बनाकर अपराधियों ने लाखों रुपये उड़ा दिए। बावजूद इसके न पुलिस ने सुरक्षा रणनीति बनाई। न बैंक प्रशासन ने कड़े नियम लागू किए और न ही आमजन ने सतर्कता बरती। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि बैंक प्रबंधन को तुरंत गेट पर सख़्त निगरानी, केवल ग्राहकों को ही प्रवेश, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और पुलिस को तत्काल सूचना जैसी व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं पुलिस को इन पुराने मामलों को गंभीरता से लेकर संगठित अपराधियों की पहचान करनी होगी अन्यथा देवेंद्रनगर की यह शाखा लगातार अपराधियों का आसान निशाना बनी रहेगी।

Created On :   24 Sept 2025 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story