Panna News: मां कलेही भक्तों की हर मनोकामना करती हैं पूरी, दूर-दूर से आते हैं भक्त दर्शन करने

मां कलेही भक्तों की हर मनोकामना करती हैं पूरी, दूर-दूर से आते हैं भक्त दर्शन करने

Panna News: बुंदेलखंड के पन्ना जिले की पवई नगर के पश्चिम में पतने नदी किनारे पवई-मोहन्द्रा मार्ग पर विराजी माता कलेही के दरबार में वैसे प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते है लेकिन साल मे दो बार चैत्र नवरात्र एवं शारदेय नवरात्रि की नवरात्रियों मे देश के विभिन्न राज्यों से माता कलेही के भक्त दर्शन करने आते है । मान्यता है की माता कलेही सैकडों वर्ष पूर्व दुर्गम पहाडी हनुमान भाटा में विराजमान थी जहां प्रतिदिन पूजा अर्चना के लिए पवई निवासी नगायच परिवार की महिला भक्त श्रीमती देवी नगायच जाया करती थी एक दिन महिला ने माता से कहां कि मैं वृद्ध हो गई हूं जिससे मुझे पहाड़ी में चढने में परेशानी होती है अत: आप मेरे साथ चलें माता को परेशानी सुनाते हुए पहाड़ी से नीचे चलने का आग्रह किया जिसे माता ने स्वीकार कर लिया और और कहां कि तुम आगे आगे चलो मैं पीछे पीछे आती हूं जहां तुम मुझे मुड़ कर देखोगी मैं वहीं विराजमान हो जाऊंगी जैसे ही पहाड़ी के नीचे उतरकर नदी के किनारे बुजुर्ग महिला पहुंची तो उन्होंने सोचा कि मैं एक बार देख लूं की मां आ रही है या नहीं जैसे ही पीछे मुडक़र देखा मां वही विराजमान हो गई और नदी किनारे ठहर गई।

कुछ वर्षो बाद भागीरथ नगायच द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया। जैसे-जैसे माता कलेही मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक होने लगी उसके अनुसार मंदिर एवं परिसर के सौंदर्यीकरण एवं विकास को गति मिलने लगी। कलेही धर्मार्थ समिति द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए जन सहयोग से परिसर में दुकानों का निर्माण पौधारोपण सहित अनेक काम कराए गए है। मदिर के पीछे 27 फिट ऊंची भगवान शंकर की मूर्ति बाबा कैलाशी सिद्ध स्थल की शोभा मे चार चांद लगाए हुए हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पन्ना एवं कटनी मार्ग के बीच 60 किलोमीटर दूरी पर है सडक मार्ग से पवई पहुंचा जा सकता है। माँ कलेही मुख्य रूप से माँ काली का स्वरुप है माता की नयनाभिराम छवि है जो नवरात्रि के नौ दिनों में माँ के नौ स्वरूपों का दर्शन कराती है शारदेय नवरात्रि में मंदिर को आकर्षक ढंग से सुसज्जित कराया गया है जिससे भक्त विशेष रूप से आकर्षक हो रहे हैं।

Created On :   24 Sept 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story