- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला के घर पहुंचे आरोपियों ने की...
Panna News: महिला के घर पहुंचे आरोपियों ने की मारपीट, चार के विरूद्ध मामला दर्ज

Panna News: जिले के सिमरिया थाना के ग्राम महाराजगंज में पुरानी रंजिश को लेकर घर के अंदर पहुंचे चार आरोपियों द्वारा हमला कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया महिला श्रीमती संतोष कुमारी पति राजेन्द्र सिंह लोध उम्र 40 वर्ष निवासी महाराजगंज चौकी हरदुआ थाना सिमरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार आरोपियों उदय प्रताप लोधी, शैलेन्द्र सिंह लोधी, दुर्गावती गिरिजाबाई के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(२), 332(सी), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
फरियादिया ने पुलिस को बताया कि दिनांक 21 सितम्बर को रात करीब 09 बजे अपने घर के अंदर सीढी पर बैठी थी तभी शैलेन्द्र सिंह उसकी मां दुर्गावती, उसकी पत्नि गिरिजाबाई लोधी सभी निवासी ग्राम महाराजगंज मेरे घर पर आए और पुरानी बुराई पर शैलेन्द्र सिंह गालियां देने लगा मना किया तो शैलेन्द्र हाथ-घूसों से मारपीट करने लगा तथा उसकी मां दुर्गावती व पत्नि गिरिजाबाई भी मेरे साथ झूमाझपटी करने लगे। जिससे मेरी चूंडिया टूट गई तभी षैलेन्द्र के पिता उदय प्रताप आया और हाथ पकड लिए और शैलेन्द्र ने मारपीट की। मैंने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
Created On :   24 Sept 2025 1:56 PM IST