दूसरे की जमीन से कब्जा नहीं हटाने पर गोपी को भेजा जेल

Gopi sent to jail for not removing possession from others land
दूसरे की जमीन से कब्जा नहीं हटाने पर गोपी को भेजा जेल
दूसरे की जमीन से कब्जा नहीं हटाने पर गोपी को भेजा जेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । किसी दूसरे की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत होने पर एसडीएम द्वारा आदेश दिये गये, इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया जिसके बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई। एसडीएम पाटन आशीष पाण्डेय के न्यायालय में भूमि स्वामी अयोध्या प्रसाद तिवारी की भूमि पर अनावेदक गोपीलाल बसोर का अप्राधिकृत कब्जा किये जाने की शिकायत का मामला पहुँचा था। तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा प्रकरण की जाँच के बाद मप्र भू-राजस्व संहिता के तहत गोपी बसोर के विरुद्ध सिविल जेल की कार्रवाई प्रस्तावित की गई थी। इस परिप्रेक्ष्य में गोपी को सूचना पत्र जारी कर कब्जा हटाने की समझाइश दी गई। बावजूद इसके गोपी ने कब्जा नहीं हटाया और न्यायालय से भी लगातार अनुपस्थित रहा। इस वजह से ग्राम टिमरी के गोपी बसोर को जेल भेजने की कार्रवाई के आदेश दिये गये।

Created On :   18 Dec 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story