गोरखपुर बाजार मुद्दा - अभी चूके तो फिर कभी नहीं हो पाएगा समस्या का समाधान

Gorakhpur Market Issue - If you miss now, you will never be able to solve the problem again
गोरखपुर बाजार मुद्दा - अभी चूके तो फिर कभी नहीं हो पाएगा समस्या का समाधान
गोरखपुर बाजार मुद्दा - अभी चूके तो फिर कभी नहीं हो पाएगा समस्या का समाधान

नेता और अफसर चाहें तो महज एक दिन में मिल जाएगी लिंक रोड
नेता और अफसर मंचों व कार्यक्रमों में शहर के विकास की बातें करते नहीं थकते, लेकिन जनहित के मुद्दों पर वे कितने संजीदा रहते हैं, गोरखपुर बाजार रोड का मुद्दा एक जीवंत बानगी है। यहाँ हर घंटे लग रहे जाम की समस्या से क्षेत्रीय जनता व व्यापारी वर्ग त्रस्त है। नेता फ्लाईओवर बनाने का सपना दिखा रहे हैं। हैरानी की बात है कि चौथा पुल से हाऊबाग स्टेशन होते हुए छोटी लाइन फाटक चौराहे तक जाने वाली एक पुरानी सड़क पर जाम की इस वर्षों पुरानी समस्या का हल छिपा हुआ है, लेकिन इस पर किसी की नजर ही नहीं है। व्यापारी वर्ग इस बात से भी दु:खी है कि इस समस्या के आसान से समाधान के लिए भी शहर का कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आया। हालाँकि रेलवे और नगर निगम के अधिकारियों ने कुछ रुचि दिखाई है, लेकिन यदि शहर के नेता इस बात को बुलंदी से रखें तो करोड़ों के खर्च की जगह महज कुछ राशि के व्यय से ही लोगों को आने-जाने का आसान रास्ता मिल जाएगा और गोरखपुर को जाम से मुक्ति मिल सकती है।
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
गोरखपुर बाजार का अपना गौरवशाली अतीत रहा है। इस मार्ग पर अब हर पल जाम लग रहा है। हालात ये हैं कि लोग इस मार्ग से निकलने से बच रहे हैं। बाजार का स्वरूप प्रभावित हो रहा है। इस समस्या के निदान के लिए करोड़ों रुपए की लागत से फ्लाईओवर के निर्माण तक की प्लानिंग हो चुकी है। हालाँकि हाऊबाग स्टेशन की एक पुरानी रोड पर इस समस्या का पूरा समाधान छिपा हुआ है।
कुछ ऐसी है यह रोड 
 चौथा पुल से एक रोड सीधी हाऊबाग स्टेशन की तरफ जाती है, जो अंदर ही अंदर सीधे छोटी लाइन फाटक चौराहे तक पहुँचती है। चौराहे के समीप इसी रोड पर लोगों ने पहले गुमटियाँ बना ली थीं। इन गुमटियों के कारण रोड पीछे छिप गई। नगर निगम ने यहाँ एक पुलिया का निर्माण भी किया था, इससे होकर लोग गोरखपुर बाजार में प्रवेश किए बिना ही चौथा पुल की तरफ निकल जाते थे, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इस पुलिया को तोड़ दिया। रास्ता हमेशा के लिए बंद हो गया। अब रेलवे ने इसी जमीन को सेंट्रल स्कूल व कैंसर हॉस्पिटल के लिए आवंटित किया है।
दिया जाए रास्ता 
हाऊबाग व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी व अशोक कोहली का कहना है कि जमीन को स्कूल व अस्पताल के लिए दिया जाना अच्छा कदम है, लेकिन इसके बीच से एक सड़क दे दी जाए तो सभी की राह आसान हो जाएगी। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर सोनकर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नेचलानी का कहना है कि हाऊबाग स्टेशन रोड को लिंक रोड के रूप में बनाया जाना चाहिए। इसके लिए शहर के सभी नेताओं को आगे आना चाहिए। गोरखपुर के साथ ही मदन महल, महानद्दा, केंट और आसपास के रहवासी क्षेत्रों के लोग भी इस लिंक रोड के पक्ष में हैं, क्योंकि उन्हें रोजाना ही गोरखपुर के जाम से जूझना पड़ रहा है।
 

Created On :   17 March 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story