यहाँ बहुत कुछ सीखने मिला, सहयोग को नहीं भूल पाएँगे - जस्टिस संजय यादव के तबादले पर दी गई वर्चुअल विदाई

Got a lot to learn here, will not forget the cooperation - virtual farewell given to Justice Sanjay Yadavs transfer
यहाँ बहुत कुछ सीखने मिला, सहयोग को नहीं भूल पाएँगे - जस्टिस संजय यादव के तबादले पर दी गई वर्चुअल विदाई
यहाँ बहुत कुछ सीखने मिला, सहयोग को नहीं भूल पाएँगे - जस्टिस संजय यादव के तबादले पर दी गई वर्चुअल विदाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में उन्हें अधिवक्ता और न्यायाधीश के रूप में बहुत कुछ सीखने के लिए मिला। वे यहाँ पर न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं से मिले सहयोग को कभी नहीं भूल पाएँगे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान निष्पक्षता से काम करने की कोशिश की है, इस दौरान कई बार सख्त निर्णय भी लेने पड़े।  उक्ताशय के विचार जस्टिस संजय यादव ने अपने वर्चुअल विदाई समारोह में व्यक्त किए। हाल ही में जस्टिस यादव का मप्र हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरण किया गया है। इस मौके पर मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने कहा कि जस्टिस यादव एक मेहनती और कर्मठ न्यायाधीश थे, उनकी कमी मप्र हाईकोर्ट को हमेशा महसूस होगी। जस्टिस संजय यादव ने मप्र हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार 30 सितंबर 2020 को सँभाला था। विदाई समारोह में महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव, स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल, एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सीनियर एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से आदित्य अधिकारी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

Created On :   7 Jan 2021 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story