सीवर का काम कराया और सड़कों की मरम्मत भूल गए - घरों से नहीं निकल पा रहे लोग

Got sewer work and forgot to repair the roads - people are unable to leave their homes
सीवर का काम कराया और सड़कों की मरम्मत भूल गए - घरों से नहीं निकल पा रहे लोग
सीवर का काम कराया और सड़कों की मरम्मत भूल गए - घरों से नहीं निकल पा रहे लोग

रामनगर अधारताल के लोग परेशान, असंतोष
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
एक-दो घरों की समस्या होती तो लोग फिर भी चुप रहते लेकिन सैकड़ों की बस्ती के लोग जब घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे तो उनका आक्रोशित होना जायज भी है। नगर निगम ने रामनगर अधारताल में सीवर का काम कराया तो उसी समय कॉलोनी के लोगों ने ठेकेदार और अधिकारियों से इस बात की गारंटी माँगी थी कि सड़क की मरम्मत की जाए। लोग खुश हुए लेकिन अब हाल यह हैं कि लोग एक-एक कदम के लिए मोहताज हैं। हर तरफ कीचड़ और गड्ढों के कारण बहुत से लोग तो कई दिनों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। न्यू रामनगर अधारताल शांता माता मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में सीवर लाइन का कार्य कराया गया था। इसके बाद खुदाई से निकली मिट्टी को ही गड्ढे में भरवा दिया गया जिससे अब बारिश के दौरान हर तरफ कीचड़ हो गया है। हर दूसरे दिन कोई न कोई वाहन फँस जाता है। रात के समय आवाजाही में और भी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने जोन अधिकारी से लेकर कार्यपालन यंत्री तक शिकायत की लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की। अब परेशान होकर लोगों ने निगमायुक्त को पत्र प्रेषित किया है। 
हार्डमुरुम भरवाई जाए
लोगों ने माँग की है कि सीवर लाइन ठेकेदार को आदेश दिया जाए कि वह सड़क को चलने लायक बनाए और इसके लिए हार्डमुरुम या गिट्टी डलवाए ताकि वाहन फँसे न। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम ने सीवर लाइन के कार्यों की शर्तों का पालन नहीं किया क्योंकि शर्तों के मुताबिक हर 100 मीटर में पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत कराने का प्रावधान है। 

Created On :   3 Aug 2021 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story