28 दिनों में 2 करोड़ 10 लाख बच्चों को लगे गोवर-रुबेला के टीके, जागरूकता के लिए धर्मगुरूओं और डॉक्टरों से मदद की अपील

GOVER-RUBELLA vaccination for 2 crore 10 lakh children in 28 days
28 दिनों में 2 करोड़ 10 लाख बच्चों को लगे गोवर-रुबेला के टीके, जागरूकता के लिए धर्मगुरूओं और डॉक्टरों से मदद की अपील
28 दिनों में 2 करोड़ 10 लाख बच्चों को लगे गोवर-रुबेला के टीके, जागरूकता के लिए धर्मगुरूओं और डॉक्टरों से मदद की अपील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोवर रुबेला टीकाकरण मुहिम के तहत पिछले 28 दिनों में राज्य के 2 करोड़ 10 लाख बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण का करीब 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरिए 26 हजार जगहों पर किए गए परिक्षण मुहिम में राज्य को 99 फीसदी अंक मिले हैं। 

टीकाकरण अभियान की शुरूआत 27 नवंबर से हुई थी। रोजाना करीब 10 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल राज्य के 94 हजार स्कूलों में टीकाकरण की मुहिम शुरू है। एक महीना पूरा होने से पहले ही 2 करोड़ 10 लाख बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। सावंत ने बताया कि कुछ खास इलाकों में स्थित उर्दू स्कूलों में टीकाकरण का विरोध हो रहा था। इसके चलते 20 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि और उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष के साथ इस्लाम जिमखाना में बैठक हुई।

इस दौरान टीकाकरण को लेकर मुस्लिम समाज की आशंकाओं को लेकर बात की गई। मुस्लिम डॉक्टरों और उनके साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन में काम करने वाले डॉ. मुजीब ने इस दौरान गोवर-रुबेला स्वास्थ्य के लिए कैसे अच्छा है इसकी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पूरी जानकारी दी। सावंत ने बैठक में शामिल लोगों को बताया कि खुद उनके नाती को भी यह टीका लगा है। इसीलिए किसी तरह की गलतफहमी किसी को नहीं होनी चाहिए।

सावंत ने धर्मगुरुओं से अपील की कि वे इसे लेकर समाज में सकारात्मक संदेश दें। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने राज्य में 26 हजार केंद्रों पर टीके की उपलब्धता, सूइयों के इस्तेमाल, टीकाकरण का तरीका, आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों का परीक्षण किया और 21 विभिन्न मानदंडों में से 99 फीसदी अंक दिए। सावंत ने बताया कि जिन बच्चों को किसी गलतफहमी की वजह से टीका नहीं दिलाया गया उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाकर मुफ्त में यह टीका अब भी लगाया जा सकता है। 

 

Created On :   24 Dec 2018 8:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story