सरकार ने की सादगी से होली मनाने की अपील, कोरोना को लेकर रहें सावधान 

Government appeals to celebrate Holi with simplicity, be careful about Corona
सरकार ने की सादगी से होली मनाने की अपील, कोरोना को लेकर रहें सावधान 
भीड़ ना करें सरकार ने की सादगी से होली मनाने की अपील, कोरोना को लेकर रहें सावधान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नागरिकों से बड़े पैमाने पर एकत्रित हुए बिना अथवा भीड़ न करते हुए होली, धुलीवंदन और रंगपंचमी उत्सव मनाने की अपील की है। गुरुवार को सरकार के गृह विभाग ने होली, धुलीवंदन और रंगपंचमी त्यौहार के लिए परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार 18 मार्च को धुलीवंदन और 22 मार्च को रंगपंचमी त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्यौहार के मौके पर एक-दूसरे को रंग लगाने, पानी डालने, गुलाल लगाकर रंग उड़ाया जाता है। लेकिन कोरोना का प्रसार को बढ़ने से रोकने की दृष्टि से धुलिवंदन और रंगपंचमी सादगी से मनाए जाने की अपील की गई है। 

होली के मौके पर विशेष रूप से कोंकण में पालखी जुलूस निकाला जाता है। लेकिन इस साल पालखी को लोगों के सामने से गुजारने की बजाय सीधे मंदिर में दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को उचित प्रंबध करना होगा। सरकार ने कहा है कि होली पूरे राज्य में बड़े उत्साह से मनायी जाती है। लेकिन इस साल कोरोना के संकट के चलते कोविड अनुरूप व्यवहार के नियमों का पालन करते हुए होली मनाया जाए। होली के त्यौहार के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के 1 मार्च 2022 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य, पर्यावरण, चिकित्सा शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी परिपत्र का अनुपालन करना होगा। 

 

Created On :   17 March 2022 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story