- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकार ने दाऊद के आदमी को किया वक्फ...
सरकार ने दाऊद के आदमी को किया वक्फ बोर्ड पर नियुक्त, वलसे पाटील ने दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को विधानसभा में सरकार पर वक्फ बोर्ड मे दाऊद के लोगों को नियुक्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी को एक पेन ड्राइव भी सौंपा जिसमें कथित तौर पर दो लोगों की बातचीत थी। फडणवीस ने कहा कि पेन ड्राइव में दो पात्र हैं एक मोहम्मद अरशद खान और दूसरा डॉ मुदस्सिर लांबे है। लांबे को आपकी सरकार के अल्पसंख्यक विकास मंत्री ने वक्फ बोर्ड में सदस्य के तौर पर लिया है। डॉ लांबे और मोहम्मद अरशद के बीच हुई बातचीत है। जिसमें एक दूसरे का परिचय देने के बाद बताया जाता है कि वक्फ बोर्ड में कमाई कैसे की जाए। फडणवीस ने बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट सदन में पढ़कर सुनाया।
डॉ लांबे-मेरा प्रॉब्लेम क्या है मालूम... मेरे ससुर दाऊद के राईट हैंड थे पहले और मेरा रिश्ता हसीना आपा ने कराया था। मेरी तरफ से सोहेल भाई थे और वहांसे हसीना आपा थी। हसीना आपा यानी दारुद की बहन। हसीना आपा और साथ में इकबाल कासकर की वाइफ, यानी दाऊद की भाभी, जरा भी कुछ हुआ तो बात वहां तक पहुंचती है।
अरशद खान : तुमने उनके साथ अन्वर का नाम तो सुना होगा, वो मेरे चाचा हैं, वो भी उनके साथ ही रहते थे, मतलब स्टार्ट से रहते थे, अभी इंतकाल हुआ उनका
डॉ. लांबे : मेरे ससुर पूरा कोकण बेल्ट संभालते थे, ब्लॅक बेल्ट थे और पूरा वही संभालते थे
अरशद खान: अच्छा, बांबे मेमेरे चाचा थे और पुरा संभालते थे, जब मै मदनपुरा में था, भिंडी बाजार में मेरी पैदाइश है।
डॉ. लांबे : मेरे घर में कोई मसला होता है तो वहां तक पहुंचता है, सीधी बात सोहेल भाई तक पहुंचती है, अभी चार-पास दिन से मेरे घर में मसला चल रहा है, लगता है की, अपने आप की जान देने जैसा है।
अर्शद खान : इसलिए मैने पूछा सही-सही तेरी कहानी क्या, तो बोली कुछ नहीं मेरा अपना टेंशन है।
डॉ. लांबे : अरशद मै तो बोलता हूं की, तुम अभी वक्फ के काम पकडो, अभी अपने पास पॉवर है, अभी तुम चाहे जितना पैसा कमा सकते हो, पुरे वक्फ के काम शुरू करो, कमाने का सेंटिंग करो, तुम्हारा आधा और मेरा आधा
अरशद खान: अभी मैं बैठूंगा और तुमसे पर्सनली ये सब चीज में बैठूंगा, अपना एक बंदा ले के आऊंगा और काम पकडूंगा।
डॉ. लांबे : मेरे माहिम में कैसा होता मालूम है क्या, मेरे साथ क्या हुआ तो पुरे लोग साथ में आते है.
अरशद खान: अरशद के नाम सें बिल्डिंग ले, अरशद मेरा भरोसे का आदमी है, कई पलटी नही मारेगा।
डॉ. लांबे : तुम्हारे ऊपर इनक्वायरी बैठ सकती है, लेकिन मेरे पर नहीं बैठ सकती।
महिला ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
Created On :   14 March 2022 10:26 PM IST