नंदुरबार में स्थापित होगा मेडिकल कॉलेज सरकार ने दी मंजूरी

Government approved medical college to be established in Nandurbar
नंदुरबार में स्थापित होगा मेडिकल कॉलेज सरकार ने दी मंजूरी
आकांक्षी जिलों में शामिल नंदुरबार में स्थापित होगा मेडिकल कॉलेज सरकार ने दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के आकांक्षी जिलों में शामिल नंदुरबार में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। केन्द्र सरकार ने नंदुरबार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की केन्द्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के तहत देशभर में जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है ऐसे 157 स्थानों पर नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है। इसमें से 40 मेडिकल कॉलेज आकांक्षी जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं। आकांक्षी जिलों की पहली सूची में 16 स्थानों पर यह कॉलेजे खोले जा रहे हैं। इसमें प्रदेश के नंदुरबार का समावेश है। केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत तीन चरणों में देश में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे है। सरकार के मुताबिक अब तक 70 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं। लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ भारती पवार ने यह जानकारी दी है।  

 

Created On :   4 Feb 2022 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story