10 वीं की परीक्षा रद्द होने का आदेश हुआ जारी 

Government approved the cancellation of Class 10 examination
10 वीं की परीक्षा रद्द होने का आदेश हुआ जारी 
10 वीं की परीक्षा रद्द होने का आदेश हुआ जारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (राज्य बोर्ड) के माध्यम से आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा को रद्द करने को मंजूरी दी है। सरकार ने कहा है कि कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द होने से विद्यार्थियों के मार्कशीट और प्रमाणपत्र देने और कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। बुधवार को राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग के उप सचिव राजेंद्र पवार ने परीक्षा रद्द करने की मंजूरी के संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार राज्य बोर्ड को परीक्षा रद्द करने के संबंध में विनियम 1977 में आवश्यक बदलाव करने के लिए उचित कार्यवाही करनी होगी। राज्य बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा मई महीने में आयोजित की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के संकट के कारण परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। 
 

Created On :   12 May 2021 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story