सरकार ने रिटायर्ड अधिकारियों से मांगा दान, सीएम सहायता निधि में जमा हुआ वरिष्ठ अधिकारियों के दो दिन का वेतन

Government asked for donations from retired officers
सरकार ने रिटायर्ड अधिकारियों से मांगा दान, सीएम सहायता निधि में जमा हुआ वरिष्ठ अधिकारियों के दो दिन का वेतन
सरकार ने रिटायर्ड अधिकारियों से मांगा दान, सीएम सहायता निधि में जमा हुआ वरिष्ठ अधिकारियों के दो दिन का वेतन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार निधि एकत्र करने में जुटी है। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त अधिकारियों से मुख्यमंत्री सहायता निधि में स्वेच्छा से दान करने की अपील की है। दरअसल राज्य सरकार ने बीते 7 मई को परिपत्र जारी कर आईएएस,आईपीएस, भारतीय वन सेवा के अधिकारियों व राजपत्रित अधिकारियों के वेतन और सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारियों के पेशन से एक या दो दिनों का वेतन कटौती कर उसे मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा करने का फैसला किया था। लेकिन रिटायर अधिकारियों के पेंशन से कटौती करने में प्रशासकिय समस्या आ रही है। इस लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को सेवानिवृत्त अधिकारियों से अपील की है कि वे अपने स्वेच्छा से सीएम फंड में राशि जमा करें। 


 

Created On :   24 Jun 2021 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story