- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अगले साल दीवारों पर नहीं दिखाई...
अगले साल दीवारों पर नहीं दिखाई देंगे सरकारी कैलेंडर, प्रिटिंग पर रोक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने मंत्रालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों के लिए चालू वित्तिय वर्ष में दीवार और टेबल कैलेंडर, डायरी, नए वर्ष और विभिन्न त्यौहारों पर शुभकामना संदेश पत्रों आदि की छपाई पर रोक लगा दी है। कोरोना महामारी में सरकारी राजस्व पर हुए असर के चलते सरकार ने यह फैसला किया गया है। सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार मंत्रालयीन प्रशासनिक विभाग, उपविभाग, क्षेत्रिय कार्यालय और सरकार द्वारा अंगिकृत उपक्रम के कार्यालयों में कैलेंडर, डायरी, नए वर्ष और त्यौहारों पर शुभकामना संदेश देने के लिए पत्रों की छपाई नहीं की जा सकेगी। सरकार ने कहा है कि डिजिटल युग में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाना आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक, कार्यक्षम और अत्यंत परिणामकारक साबित हो सकता है। शासनादेश के अनुसार कोविड से संबंधित सामग्री की छपाई करना अनिवार्य है इसलिए कोविड सामग्री की छपाई पर पिछले वित्तिय वर्ष में हुए खर्च की तुलना में 15 प्रतिशत तक सीमित खर्च किया जा सकेगा।कोविड सामग्री की छपाई पर 15 प्रतिशत तक खर्च की अनुमति सभी सरकारी विभाग व उसके अधीन उपविभाग, क्षेत्रिय कार्यालय और सरकारी उपक्रमों के कार्यालयों के लिए रहेगी।
Created On :   18 Sept 2020 8:03 PM IST