- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकार ने तय की रैपिड आरटीपीसीआर...
सरकार ने तय की रैपिड आरटीपीसीआर जांच की दर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने कोरोना की जांच के लिए राज्य के निजी प्रयोगशाला में रैपिड आरटीपीसीआर जांच की दर 1975 रुपए तय की है। यह जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है। उन्होंने बताया कि परंपरागत आरटीपीसीआर जांच की तुलना में रैपिड आरटीपीसीआर जांच का परिणाम 15 से 20 मिनट में मिल जाता है। रैपिड आरटीपीसीआर की जांच आम तौर पर विमान व रेलवे यात्रा के लिए की जाती है। इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी के दौरान भी इस तरह की जांच की जाती है। इसलिए जांच की दर तय करने की दिशा में कदम उठाया गया है।
फिलहाल जांच में इस्तेमाल किए जानेवाले रिएजंट,वीटीएम, किट्स,पीपीई किट, और आरेंज एक्सट्रैक्शन किट्स वाजिब दर में उपलब्ध है। इसके साथ ही राज्य में प्रयोगशालाओं की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है। इसे देखते हुए रैपिड आरटीपीसीआर की दर निश्चित करने के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। जिस पर गौर करने के बाद राज्य के किसी भी इलाके में स्थित रैपिड आरटीपीसीआर की दर 1975 रुपए तय की गई है। उन्होंने कहा कि सर्वसाधरण आरटीपीसीआर की जांच की दर 6 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार रहेगी। यह दर राज्य सरकार के अगले आदेश तक लागू रहेगी।
Created On :   15 Dec 2021 8:47 PM IST