डॉक्टरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल रही सरकारः राज ठाकरे

Government forgetting its responsibility towards doctors: Raj Thackeray
डॉक्टरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल रही सरकारः राज ठाकरे
डॉक्टरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल रही सरकारः राज ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने सेवा के दौरान कोरोना से निजी डॉक्टरों की मौत होने पर उनके परिजन को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपए के बीमा का लाभ नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है। सोमवार को राज ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस संबंध में पत्र लिखा है। जिसमें राज ने कहा कि सरकार डॉक्टरों को अपनी जिम्मेदारी का ऐहसास करा रही है। लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी भूल रही है। ऐसा कैसे चलेगा। राज ने कहा कि सरकार ने कोरोना संकट में सेवा के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले सरकारी डॉक्टरों, अन्य चिकित्सा कर्मचारी और निजी डॉक्टरों के परिजनों को 50 लाख रुपए का बीमा का लाभ देने के संबंध में आदेश जारी किया है लेकिन कोरोना के कारण निजी डॉक्टरों की मौत होने पर उनके परिजनों को अब 50 लाख रुपए की बीमा राशि देने से इंकार किया जा रहा है।

कोरोना के चलते जान गवाने पर परिजन को नहीं मिल रहा मुआवजा 

इसको सरकार की असंवेदनशीलता नहीं कहें तो क्या कहा जाए। राज ने कहा कि मुख्यमंत्री तत्काल संबंधित अधिकारियों को निजी डॉक्टरों के परिजनों को भी बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दें। इससे पहले राज से निजी डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। 
 

Created On :   14 Sep 2020 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story