डुमना एयरपोर्ट तक पहुँचने के लिए सरकार ने बताए 5 वैकल्पिक मार्ग

Government has given 5 alternate routes to reach Dumna Airport
डुमना एयरपोर्ट तक पहुँचने के लिए सरकार ने बताए 5 वैकल्पिक मार्ग
डुमना एयरपोर्ट तक पहुँचने के लिए सरकार ने बताए 5 वैकल्पिक मार्ग

याचिकाकर्ता को जवाब दावा पेश करने एक सप्ताह का समय, अगली सुनवाई 11 दिसंबर को
डिजिटल डेस्क जिबलपुर ।
मप्र हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच में राज्य सरकार ने  डुमना एयरपोर्ट जाने के लिए पाँच वैकल्पिक मार्गों की सूची पेश की है। डिवीजन बैंच ने वैकल्पिक मार्गों पर जवाबदावा पेश करने के लिए याचिकाकर्ता को एक सप्ताह का समय दे दिया है। मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को नियत की गई है। 
यह है मामला 
 गंगानगर निवासी पर्यावरण प्रेमी निकिता खंपरिया की ओर से जनहित याचिका दायर कर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क निर्माण को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि सड़क निर्माण के लिए नगर निगम के आदेश पर हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है, जबकि पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति ली जानी चाहिए। पिछली सुनवाई के दौरान डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार को डुमना जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्लान पेश करने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार की ओर से पाँच वैकल्पिक मार्ग बताए गए हैं। 
ये हैं वैकल्पिक मार्ग 
रूट क्रमांक-1:  एम्पायर टॉकीज से रादुविवि होते हुए डुमना एयरपोर्ट, दूरी 12 किमी।  
रूट क्रमांक-2: एम्पायर टॉकीज से पेन्टीनाका, गोराबाजार, भीटा होते हुए डुमना एयरपोर्ट, दूरी 16.3 किमी।  
रूट क्रमांक-3: एम्पायर टॉकीज, चुंगीनाका, सतपुला, रांझी, खमरिया, पिपरिया होते हुए डुमना एयरपोर्ट, दूरी 16.10 किमी।  
रूट क्रमांक-4: एम्पायर टॉकीज, चुंगी नाका, सतपुला,  रांझी, खमरिया, पिपरिया, उमरिया, अमझर घाटी, ककरतला होते हुए डुमना एयरपोर्ट, दूरी 30.5 किमी। 
रूट क्रमांक-5: एम्पायर टॉकीज से चुंगी नाका, सतपुला, रांझी, पुराना खमरिया थाने के पहले से डुमना एयरपोर्ट, दूरी 18.60 किमी। 
रूट क्रमांक-4- तकनीकी दृष्टि से उचित नहीं
-जवाब में कहा गया कि तकनीकी दृष्टि से रूट क्रमांक-4 पर विचार करना उचित नहीं है, इस रूट पर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण प्रस्तावित है। रूट क्रमांक-1 को सबसे बेहतर बताते हुए कहा गया है कि यहाँ पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

Created On :   5 Dec 2020 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story