टीका न लगवाने वालों को राशन- पेट्रोल न देने के लिए राज्य सरकार ने नहीं जारी किया है आदेश

Government has not issued an order not to give ration-petrol to those who have not vaccinated
टीका न लगवाने वालों को राशन- पेट्रोल न देने के लिए राज्य सरकार ने नहीं जारी किया है आदेश
अनिवार्य नहीं ऐच्छिक है टीका न लगवाने वालों को राशन- पेट्रोल न देने के लिए राज्य सरकार ने नहीं जारी किया है आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार ने कोरोनारोधी टीका न लगवाने वाले लोगों को सरकारी राशन दुकानों पर राशन और पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल न देने के संबंध में कोई अधिकृत आदेश जारी नहीं किया है। बुधवार को टोपे ने कहा कि लोगों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं बल्कि ऐच्छिक है। राज्य के कुछ जिलों में जिलाधिकारी ने टीका न लगवाने वालों को राशन और पेट्रोल न देने के संबंध में आदेश जारी किया है। लेकिन यह आदेश जारी करने के पीछे जिलाधिकारी का उद्देश्य कोई गलत नहीं है। जिलाधिकारी का उद्देश्य टीकाकरण बढ़ाना है। लेकिन यह आदेश कानूनी दायरे में नहीं आता। इसलिए सरकार की ओर से टीका नहीं लगवाने वालों को अनाज और पेट्रोल की आपूर्ति रोकने के संबंध में कोई आदेश अथवा अधिसूचना जारी नहीं की गई है।  

अभिनेता किसी धर्म और जाति के नहीं होते  - टोपे 

राज्य में टीकाकरण बढ़ाने के लिए अभिनेता सलमान खान की मदद लेने पर भाजपा की ओर से आलोचना के बाद स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने सफाई दी है। टोपे ने कहा कि सलमान किसी धर्म का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं। अभिनेता किसी धर्म और जाति का नहीं होते हैं। सलमान एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। टोपे ने कहा कि टीकाकरण एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसलिए लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हर प्रदेश के मुख्यमंत्री, धार्मिक गुरु अपील कर रहे हैं। इसी के तहत मुंबई मनपा के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सलमान से लोगों को टीका लगवाने की अपील का वीडियो जारी करने का आग्रह किया था। जिसके बाद सलमान ने वह वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो में केवल टीकाकरण की अपील की है। टोपे ने कहा कि राज्य में 80 प्रतिशत तक टीककारण हुआ है। लेकिन कुछ लोगों को अभी भी टीके के बारे में गलतफहमी है। इस गलतफहमी को दूर करने के लिए अलग-अलग माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। 
 

Created On :   17 Nov 2021 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story