नरखेड़ में सरकारी स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ाई, 9 में 7 डॉक्टर संक्रमित

Government healthcare disturbed in Narkhed, 7 doctors infected in 9
नरखेड़ में सरकारी स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ाई, 9 में 7 डॉक्टर संक्रमित
नरखेड़ में सरकारी स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ाई, 9 में 7 डॉक्टर संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नरखेड़। शहर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे कोविड संक्रमण के आंकड़ों ने नगर की नींद उड़ा रखी है। वहीं बढ़ते आंकड़ें व नगर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की समूची जवाबदेही संभाल रहे सरकारी अस्पताल के कुल 9 डॉक्टरों में से 7 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं। जिसके चलते यहां की सरकारी स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ा गई है।  शेष बचे दो डॉक्टरों पर सरकारी अस्पताल की ओपीडी व कोविड केयर सेंटर की जवाबदेही आन पड़ी है। वर्तमान में नगर का कोविड केयर सेंटर पूरी क्षमता से भरा है। यहां ऑक्सीजन बेड की सुविधा मुहैया नहीं होने से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के बेहाल हो रहे हैं। वहीं इन जैसे मरीजों को नागपुर, अमरावती, वरूड़ के सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है, लेकिन इन स्थानों पर भी बेड मुहैया नहीं होने से संक्रमित हो चुके मरीजों के जान पर आफत आन पड़ी है। इसके बावजूद नागरिक कोविड नियमों का पालन करने की बजाय लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।  वर्तमान  सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना करने पहुंचे नगराध्यक्ष अभिजीत गुप्ता, नप सीईओ प्रवीण मानकर ने सभी केंद्रों का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. दत्तात्रय वनकडस से बातचीत की। जिसमें डॉक्टरों की कमी, ऑक्सीजन बेड की कमी की बात सामने आई। शीघ्र ही नगराध्यक्ष ने जिलाधिकारी रवीन्द्र ठाकरे, पालकमंत्री नितिन राऊत, विधायक देशमुख से फोन पर नगर के सरकारी अस्पताल, कोविड केयर सेंटर की माली हालत की जानकारी देकर अतिरिक्त डॉक्टर तथा कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन बेड मुहैया कराने की मांग करते हुए नगर के निजी डॉक्टरों को नगर की सरकारी स्वास्थ्य यंत्रणा में मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया है। 

पंजीयन तथा जांच रिपोर्ट का वितरण एक ही टेबल से

गुरुवार को नगर के डॅ. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में जारी कोविड जांच केंद्र का मुआयना करने पर यहां कई अनियमितता उजागर हुई। यहां कोविड जांच कराने आए नागरिक का पंजीयन तथा संक्रमित निकले मरीजों की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट का वितरण कार्य एक ही टेबल से जारी था। एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट तुरंत मुहैया कराने के बजाय रिपोर्ट आधा, एक घंटा देरी से मुहैया कराने के चलते संक्रमित हो चुके मरीज रिपोर्ट की प्रतीक्षा में नागरिकों की कतार में शामिल पाए गए। कुछ मरीज बगैर मास्क के यहां वितरित की जा रही दवा केंद्र के पास भीड़ करते दिखाई दिए। कहीं भी कोविड नियमों का पालन होते दिखाई नहीं दिया। भीड़ को नियंत्रित करने ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिस कर्मचारी भी मूकदर्शी की भूमिका में नजर आए। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधीक्षक, नप सीईओ, नगराध्यक्ष को देकर अनियमिता को ठीक करने की मांग की। तुरंत प्रशासन हरकत में आकर शुक्रवार को यहां अनियमितताओं को चुस्त दुरुस्त कर कोविड जांच रिपोर्ट वितरण के लिए अलग टेबल लगाया गया। साथ ही सभी से कोविड नियमों का पालन कराते हुए सुरक्षित दूरी बनाई गई।
 

Created On :   18 April 2021 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story