समाज के हर वर्ग तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध-पालकमंत्री बावनकुले

Government is committed for the development work of the society
समाज के हर वर्ग तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध-पालकमंत्री बावनकुले
समाज के हर वर्ग तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध-पालकमंत्री बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य सरकार किसान, खेत मजदूर व जनता के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। जनता के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार का उद्देश्य हर वर्ग का विकास करना है। विभागीय आयु्क्त कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य शासकीय समारोह में उन्होंने उक्त बात कही।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, जिलाधिकारी अश्विन मुदगल, मनपा आयुक्त विरेंद्र सिंह, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव, पुलिस आयुक्त भूषणकुमार उपाध्याय, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, वस्त्रोद्योग संचालक माधवी खोडे, मनरेगा आयुक्त एस.आर.नायक, अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र ठाकरे, अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रकाश पाटील, स्वातंत्रता संग्राम सैनिक तथा पूर्व विधायक यादवराव देवगडे सहित बड़ी संख्या में प्रशासकीय प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर  विविध पुरस्कारों का वितरण भी उनके हाथों किया गया।

संघ मुख्यालय में आयोजन
नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में महानगर संघचालक राजेश लोया नें तिरंगा फहराकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

आरपीएफ ने आजादी पर्व पर किया रक्तदान
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.पी.एफ/नागपुर श्री ज्योति कुमार सतीजा ने रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान,अजनी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर 1.5 किमी रेल यात्री जनजागृति अभियान या गया। इस अवसर पर ज्योति कुमार सतीजा  एवं श्रीमती शालिनी सतीजा द्वारा अब तक कुल 34 बार रक्तदान कर एक मिशाल पेश की गई। उनके साथ अशुतोष पांडे, दीपक सिंह चैहान सहित अन्य आरपीएफ थाना के अधिकारी एवं बल सदस्यों के साथ - साथ नागपुर रेल्वे स्टेशन के रिक्शा चालक संघ, कुली संघ एवं अन्य विभागों से 52 लोगों ने रक्तदान किया।

 

Created On :   16 Aug 2018 8:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story