बोले - सरकार नहीं गिर रही इसलिए लगा रहे आरोप, केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जताया संदेह 

Government is not falling, so the allegations are being raised by opposition - Pawar
बोले - सरकार नहीं गिर रही इसलिए लगा रहे आरोप, केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जताया संदेह 
शरद पवार का फडणवीस पर पलटवार बोले - सरकार नहीं गिर रही इसलिए लगा रहे आरोप, केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जताया संदेह 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर पलटवार किया है। बुधवार को पवार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की मदद से महा विकास आघाडी सरकार गिराने में असफल रहने के बाद अब इस तरह कोशिश की जा रही है। फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा नेताओं को फंसाने के लिए सत्ताधारी दलों के नेता पुलिस व सरकारी वकील के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष को 125 घंटे की ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग सौंपी थी। इसमें राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के नाम का भी उल्लेख है। पवार ने कहा कि अनिल देशमुख के यहां 90 छापे डाले गए। सत्ता का दुरुपयोग कर कैसे जांच की जाती है देशमुख इसके सर्वोत्तम उदाहरण हैं। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि आरोपों में मेरा भी नाम लिया गया है पर मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं पहुंचा सकता। सरकार अस्थिर करने की लगातार कोशिश हो रही है पर यह सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि फडणवीस द्वारा दी गई रिकार्डिंग की जांच जरुरी है।  

रिकार्डिंग में केंद्रीय जांच एजेंसियों का हाथॽ 

पवार ने कहा कि फडणवीस और उनके सहयोगी 125 घंटे की रिकार्डिंग करने में सफल रहे। यह सराहनीय कार्य है। 125 घंटे की रिकार्डिंग से समझा जा सकता है कि यह प्रक्रिया कितने दिनों से चल रही थी। यदि 125 घंटे रिकार्डिंग का बात सही है तो समझा जा सकता है कि इस कार्य के लिए कितनी शक्तिशाली मशीनरी का इस्तेमाल किया गया होगा। इस तरह की प्रणाली केवल भारत सरकार के पास है। फडणवीस के इन आरोपों पर पवार ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि सरकारी अधिकारियों की 125 घंटे की रिकार्डिंग की तारीफ करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के बिना यह कार्य असंभव है। 

 

Created On :   9 March 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story