प्रदेश के 1311 उपकेंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदलेगी सरकार, गांव में ही हो सकेगा बेहतर उपचार

Government is planning to convert 1311 sub center into health wellness center
प्रदेश के 1311 उपकेंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदलेगी सरकार, गांव में ही हो सकेगा बेहतर उपचार
प्रदेश के 1311 उपकेंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदलेगी सरकार, गांव में ही हो सकेगा बेहतर उपचार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के 1311 उपकेंद्रों को इस साल 2018-19 में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्यवर्धिनी केंद्र) के रूप में बदल दिया जाएगा। इसमें गड़चिरोली, उस्मानाबाद, नंदूरबार, वाशिम, वर्धा, भंडारा, चंद्रपुर, नांदेड़, जलगांव, लातूर, हिंगोली समेत अन्य जिलों के उपकेंद्र शामिल हैं। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ. संजीव कांबले ने दैनिक भास्कर से बातचीत में यह जानकारी दी।

कांबले ने कहा कि राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाले स्वास्थ्य सेवाओं को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कुल 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं शामिल होंगी। परिवार कल्याण, माता व बाल स्वास्थ्य सेवा, संक्रामक रोग व असंक्रामक रोग, कान, नाक और आख से जुड़ी बीमारी, विभिन्न हादसे। इससे मरीजों का इलाज उनके गांवों में ही संभव हो पाएगा। 

गड़चिरोली के 238 उपकेंद्र बदलेंगे हेल्थ सेंटर में 
गड़चिरोली के 238, उस्मानाबाद के 78, नंदूरबार के 177, वाशिम के 108, वर्धा के 41, भंडारा के 25, चंद्रपुर के 50, नांदेड़ के 60, जलगांव के 26, लातूर के 33, हिंगोली के 131, अहमदनगर के 35, सातारा के 47, सिंधुदुर्ग के 80, पालघर के 135 उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में तब्दील करने का लक्ष्य है। 

250 उपकेंद्रों पर 225 चिकित्सा अधिकारी की होगी नियुक्ति 
कांबले ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत साल 2016-17 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नाशिक और पालघर के 30 उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदलने के लिए चिन्हित किया गया था, जिसका काम पूरा हो चुका है। इसके बाद साल 2017-18 में नाशिक, सातारा, पुणे, चंद्रपुर, वर्धा और भंडारा के 250 उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदलने का काम पूरा हो चुका है। इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 225 चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति संबंधी आदेश दिए गए हैं। इसके लिए अब चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसी साल 2018-19 में शेष 1311 उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। यहां पर नियुक्त किए जाने वाले डॉक्टरों के लिए छह महीने का कोर्स शुरू करने का फैसला किया गया है। राज्य भर में 10 हजार 584 उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जाने का लक्ष्य है।

Created On :   13 Aug 2018 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story