मुंबई का ताज उड़ाने की पाकिस्तान से आई धमकी को लेकर बेहद गंभीर है सरकार

Government is very serious about the threat from Pakistan
मुंबई का ताज उड़ाने की पाकिस्तान से आई धमकी को लेकर बेहद गंभीर है सरकार
मुंबई का ताज उड़ाने की पाकिस्तान से आई धमकी को लेकर बेहद गंभीर है सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ताज होटल को उड़ाने के लिए पाकिस्तान से मिली धमकी को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। बुधवार को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि ताज होटल की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक सुबोध जायसवाल व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के साथ बैठक के बाद देशमुख ने कहा कि पाकिस्तान के कराची स्थित स्टॉक एक्सचेंज पर आंतकी हमले के बाद इस तरह की आतंकी धमकी मिली है। 

गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए हमारी विस्तार से चर्चा हुई है। गौरतलब है कि फोन पर दक्षिण मुंबई स्थित ताज महल पैलेस व बांद्रा स्थित ताजा लैंड होटल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह फोन कॉल पाकिस्तान के कराची से आया था। 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान आंतकी ताज होटल में भी धुसे थे।    

 

 

Created On :   1 July 2020 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story