- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- वनकर्मियों पर हमले के आरोपियों से...
वनकर्मियों पर हमले के आरोपियों से मुक्त कराई गई 5 लाख की शासकीय भूमि

डिजिटल डेस्क,सतना। वन भूमि से रेत का खनन और परिवहन करने पर वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश के आरोपी दीपक सिंह उर्फ कल्लू पुत्र बलवंत सिंह और सोनू सिंह पुत्र राजनारायण सिंह 25 वर्ष, निवासी गोरइया, थाना कोठी, के कब्जे से ग्राम उजरौंधा में 0.094 हेक्टेयर शासकीय भूमि को जिला प्रशासन ने पुलिस और वन अमले के साथ मिलकर मुक्त करा लिया है,
जिसकी कीमत 5 लाख रुपए थी। पुलिस ने बताया कि उक्त जमीन पर आरोपी सोनू सिंह ने झोपड़ी बनाने के साथ फसल भी बो रखी थी, जिसे बुलडोजर से नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सुरेश गुप्ता, टीआई भूपेन्द्रमणि समेत पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब है कि बीते 16 अक्टूबर को आरोपी सोनू रेत से लोड ट्रॉली खोलकर ट्रैक्टर से भाग गया था, जबकि दीपक ने वनकर्मियों को कुचलने की कोशिश की, जिसमें बीटगार्ड योगेन्द्र शाह घायल हो गया था। आरोपी दीपक को हत्या की कोशिश और शासकीय कार्य में बाधा के अपराध में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
Created On :   19 Oct 2022 2:43 PM IST












