म्यूकर माइकोसिस संकट के मद्देनजर कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की सूची बना रही सरकार

Government making list of healthy people from Corona in view of Mucker Mycosis Crisis
म्यूकर माइकोसिस संकट के मद्देनजर कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की सूची बना रही सरकार
म्यूकर माइकोसिस संकट के मद्देनजर कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की सूची बना रही सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्यूकर माइकोसिस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 से उबरे लोगों की जांच करने का निर्देश दिया है। पुणे के जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभागों को 15 अप्रैल के बाद कोरोना से ठीक हुएसूची बनाने और 24 से 27 मई के बीच म्यूकर माइकोसिस के संभावित मामलों की जांच करने का निर्देश दिया है। ‘म्यूकर माइकोसिस’ को ‘ब्लैक फंगस’ भी कहा जाता है और यह एक दुर्लभ गंभीर संक्रमण है, जो कोविड-19 के कई मरीजों में पाया जा रहा है। 

पुणे जिले में अभी तक म्यूकर माइकोसिस के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने बताया किआदेश में कहा गया है कि जांच के दौरान अगर ‘म्यूकरमाइकोसिस’ के संभावित मामले सामने आए, तो उनकी विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाए, बीमारी की पुष्टि होने पर मरीज को आवश्यक दवाई दी जाए और आपरेशन के लिए आगे भेजा जाए। जिन तहसील में केविड-19 से उबरे मरीजों की संख्या अधिक है, वहां जांच के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की जाए। जिला प्रशासन ने ‘म्यूकरमाइकोसिस’ के उपचार और उसकी दवाई के सुचारू एवं समान वितरण के लिए एक नियंत्रण कक्ष पहले ही स्थापित कर दिया है। राज्य स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पिछले दिनों बताया था कि राज्य में ‘म्यूकरमाइकोसिस’ से अभी तक 90 लोगों की मौत हुई है और फिलहाल चिंता का प्रमुख विषय यही है।

Created On :   24 May 2021 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story