नागपुर-अकोला-पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए होगी भर्ती, स्कूली बसों का टैक्स माफ  

Government Medical College of Nagpur-Akola-Pune will be recruited, tax waived for school buses
नागपुर-अकोला-पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए होगी भर्ती, स्कूली बसों का टैक्स माफ  
मंत्रिमंडल की मंजूरी नागपुर-अकोला-पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए होगी भर्ती, स्कूली बसों का टैक्स माफ  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत नागपुर, अकोला और पुणे के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में 9 अध्यापकों की पद भर्ती के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। बुधवार को मंत्रिमंडल ने नागपुर के इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, अकोला के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल और पुणे के वै.जी. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 1 प्राध्यापक, 3 सहयोगी प्राध्यापक और 5 सहायक प्राध्यापक कुल 9 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इन पदों के लिए वार्षिक 1 करोड़ 75 लाख 10 हजार 652 रुपए खर्च होंगे। इसके साथ ही मौजूदा 27 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों में अतिरिक्त 59 स्नातकोत्तर छात्रों की वृद्धि होगी।

स्कूली बसों का टैक्स माफ 

राज्य सरकार ने कोरोना के कारण स्कूली बसों का टैक्स माफ करने का फैसला लिया है। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने स्कूली विद्यार्थियों का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों को टैक्स में 100 प्रतिशत छूट देने को मंजूरी दी है। स्कूल के मालिकाना हक वाली बसों और केवल स्कूल बस के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाली बसों, स्कूलों द्वारा ठेके पर ली गई बसों और केवल स्कूली विद्यार्थियों को लाने और ले जाने वाली स्कूल के अतिरिक्त अन्य स्कूल बसों का 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि का वार्षिक टैक्स 100 प्रतिशत माफ किया जाएगा। जिन स्कूल बसों ने माफी वाली अवधि का टैक्स पहले ही भर दिया है, उसे मोटर वाहन कर अधिनियम के प्रावधानों के तहत आगामी समय में समायोजित कर दिया जाएगा।
 

Created On :   12 Jan 2022 3:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story