- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईपीएस-95 पेंशनार्थियों की लंबित...
ईपीएस-95 पेंशनार्थियों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करें सरकार- डॉ शिंदे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईपीएस-95 पेंशन योजना के पेंशनरों का अपनी लंबित मांगों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी आंदोलन के बीच शिवसेना सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में सरकार का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित किया और इनकी प्रतिमाह पेंशन में बढ़ोतरी और महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग की। बता दें कि भाजपा सांसद भी पेंशनरों की मांगों को समय-समय पर संसद में उठा रहे है। सांसद शिंदे ने शुक्रवार को सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ईपीएस-95 पेंशनार्थी पिछले कुछ महीनों से देश के अलग-अलग राज्यों में आंदोलन कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन पेंशनार्थियों ने मेहनत और अथक परिश्रम से औद्योगिक संगठनों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश में इनकी संख्या 65 लाख है, जिन्हें वर्तमान में एक हजार रुपये पेंशन राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कई कमेटियों ने इनकी पेंशन बढाने की सिफारिश की है, जिसमें 2018 में श्रम संबंधी संसदीय समिति, ईपीएफओ की उच्च स्तरीय समिति और 2013 में कोशियारी समिति शामिल है। हैरानी की बात है कि अब तक इनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इन पेंशनार्थियों की मांगों पर सकारात्मक रुप से विचार करें और इसके लिए ईपीएस-95 योजना में आवश्यक परिवर्तन करके पेंशनरों और उनके परिवारों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह की मूल पेंशन के साथ महंगाई भत्ता प्रदान करें। इसके साथ उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन सभी पेंशननार्थियों को प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत योजना के तहत भी लाभार्थी बनाया जाए।
Created On :   27 March 2022 2:17 PM IST