- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टेस्टिंग सेंटर व क्वांरटाइन क्षमता...
टेस्टिंग सेंटर व क्वांरटाइन क्षमता बढ़ाए महाराष्ट्र सरकार
By - Bhaskar Hindi |22 April 2020 12:57 PM IST
टेस्टिंग सेंटर व क्वांरटाइन क्षमता बढ़ाए महाराष्ट्र सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित इलाकों में से एक धारावी में संक्रमितों की संख्या अब नहीं बढ़ रही है। पर यहां अभी जांच बढ़ाने की जरुरत है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने महाराष्ट्र आई केंद्रीय टीम के साथ बुधवार को धारावी का दौरा किया। टोपे ने कहा कि केंद्रीय टीम ने इस बात की पड़ताल की है कि लोगों को धारावी में लोगों को अनाज मिल रहा अथवा नहीं।टीम ने क्वांरटाइन केंद्र का भी जायजा लिया। फिलहाल धारावी में क्वांरटाइन की क्षमता 1200 है उसे दो हजार तक बढ़ाने को कहा है। टोपे ने कहा कि संतोषजनक बात है कि धारावी में संक्रमितों की संख्या बढ़ नहीं रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्रीय टीम ने धारावी के लिए टेस्टिंग सेंटर बढ़ाने का कहा है।
Created On :   22 April 2020 6:27 PM IST
Next Story