- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सरकारी कार्यालयों के नहीं खुले ताले...
सरकारी कार्यालयों के नहीं खुले ताले - कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि एवं महंगाई भत्ते से दूर करने के चलते गुरुवार को इन आक्रोशित कमियों ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश मनाया। इस दौरान सुबह से ही न तो सरकारी दफ्तरों के ताले ही खुले और न ही कर्मचारियों ने यहां पहुंचकर काम करने में रुचि दिखाई।
इस संबंध में म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे एवं जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने बताया है कि शासन द्वारा बार-बार धरना-प्रदर्शन एवं आग्रह करने पर भी 16 प्रतिशत मॅहगाई भत्ता एवं वेतन वृद्धि का एरियर्स नहीं िदया जा रहा है। इसी प्रकार सातवें वेतनमान के अनुसार आवास भत्ता, केशलेस इलाज की सुविधा, शहरी भत्ता, लिपिकों की वेतन विसंगति सुधार कर उनका पे-ग्रेड 2800 करने, अधयापकों को नियुक्ति दिनांक से वरिठता दिए जाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर जिलेभर के अधिकारी व कर्मचारी एक दिवसीय अवकाश पर रहे।
अनेक कर्मचारी संगठनों ने दिया समर्थन-
इस एक दिवसीय अवकाश को अनेक अधिकारी व कर्मचारी संघों ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ,प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेश अजाक्स,कोषालय कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश शिक्षक कॉंग्रेस, तकनीकी संघ आई टी आई,अपाक्स , डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन ,स्वास्थ कर्मचारी संघ ,मध्यप्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश शिक्षक कॉंग्रेस ,पेंशनर्स एसोसिएशन,मध्यप्रदेश लघुवेतन संघ ,नगर निगम तकनीकी अधिकारी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, पटवारी संघ, मध्यप्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ ,मध्यप्रदेश शिक्षक कॉंग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया। इस मौके पर अरवेंद्र राजपूत , मुकेश चतुर्वेदी,योगेश चौधरी, संतोष मिश्रा एवं विश्वदीप पटेरिया का कहना था कि शासन को कर्मचारियों की इन सभी मांगों पर जल्द ही उचित कार्रवाई करना चाहिए।
Created On :   29 July 2021 8:05 PM IST