- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- श्रीराम वन पथ गमन पर शासन ने...
श्रीराम वन पथ गमन पर शासन ने प्रशासन से मांगी रिपोर्ट - चित्रकूट के समग्र विकास के लिए साझा कोशिशें शुरु

डिजिटल डेस्क सतना। पवित्र तीर्थ स्थल चित्रकूट के समग्र विकास के लिए शासन स्तर पर साझा कोशिशें शुरु हो गई हैं। राज्य शासन के एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने कलेक्टर डा.सतेन्द्र सिंह से श्रीरामवन पथ गमन और चित्रकूट के 84 कोसीय तपोवन क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्य की संभावनाओं पर अद्यतन रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि दिसंबर माह में स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ चित्रकूट आ सकते हैं। प्रवास के दौरान सीएम कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रख सकते हैं। इसी सिलसिले में कलेक्टर ने शुक्रवार को संबंधित विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निर्माण एजेंसियां आज से मैदान में
सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर डा.सिंह ने चित्रकूट के विकास के संदर्भ में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पीआईयू, आरईएस, पीडब्ल्यूडी और एमपीआरडीसी समेत शासन की अन्य निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चित्रकूट के श्रीराम वन गमन पथ और 84 कोसीय तपोवन क्षेत्र का स्थल निरीक्षण कर विकास की संभावनाओं का अध्ययन करें। निर्माण एवं विकास कार्यों में संभावित धन के व्यय का भी अनुमान लगाया जाएगा। इन्हीं सूत्रों ने बताया कि भौतिक अध्ययन के बाद रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद शासन स्तर पर तय किया जाएगा कि संपूर्ण प्रोजेक्ट की नोडल और मानीटरिंग एजेंसी आखिर किसे बनाया जाए? बैठक में जिला पंचायत की सीईओ ऋजु बाफना, एसडीएम साधना परस्ते, संस्कृति शर्मा, आरईएस के कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी, चित्रकूट नगर पालिका के सीएमओ रमाकांत शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हनुमानधारा के रोपवे पर आएगी तेजी
बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से गुप्त गोदावरी, घोड़ामुखी मंदिर, पालदेव, सती अनुसुइया, मंदाकिनी घाट, श्रीकामदगिरी प्रदक्षिणा पथ, संरभंगा एवं सुतीक्ष्ण आश्रम समेत अन्य धार्मिक महत्व के पर्यटन स्थलों के विकास की योजना मांगी। उन्होंने कहा कि हनुमानधारा में प्रस्तावित रोपवे के काम में तेजी लाई जाएगी।
कलेक्टर डा.सिंह ने सीढिय़ों के स्टापेज घटाने की संभावनाओं के भी निर्देश दिए।उन्होंने हनुमान धारा के जल को संरक्षित करते हुए उसके उपयोग की योजना बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को सीवर लाइन का काम जल्द पूरा कराने और चित्रकूट को अतिक्रमण मुक्त कराने के भी निर्देश दिए।
Created On :   16 Nov 2019 2:04 PM IST