बाल सुधार गृह के बच्चों को कोरोना से बचाने समिति बनाए सरकार - मानवाधिकार आयोग

Government Should formed committee to protect children of child improvement home from Corona
बाल सुधार गृह के बच्चों को कोरोना से बचाने समिति बनाए सरकार - मानवाधिकार आयोग
बाल सुधार गृह के बच्चों को कोरोना से बचाने समिति बनाए सरकार - मानवाधिकार आयोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मानवाधिकार आयोग ने बाल सुधारगृह में रह रहे शारीरिक व मानसिक रुप से दिव्यांग बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए मंत्रियों की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने को कहा है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को महिला व बालविकास तथा सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री की अध्यक्षता में इस संबंध में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। महानगर के मानखुर्द इलाके में बाल सुधारगृह में 50 दिव्यांग बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के दावे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने आयोग में याचिका दायर की थी। 

आयोग के अध्यक्ष एम ए सैयद के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान इस मामले में स्पष्टीकरण न मिलने से आयोग के अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है। किसी बाहरी व्यक्ति के चलते बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसलिए बच्चों के कोरोना से सरंक्षण के लिए बालविकास व सामाजिक न्याय विभाग के मंत्रियों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाए। कमेटी में दिव्यांग बच्चों के लिए काम करनेवाले समाजसेवी व गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधियों तथा विशेषज्ञों को शामिल किया जाए। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर जारी निर्देशों को कड़ाई से लागू किया जाए। 
 
 


 

Created On :   18 Sep 2020 3:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story