तिलवारा किनारे हो रहे निर्माण पर सरकार पेश करे रिपोर्ट

Government should present a report on the construction taking place at Tilwara
 तिलवारा किनारे हो रहे निर्माण पर सरकार पेश करे रिपोर्ट
 तिलवारा किनारे हो रहे निर्माण पर सरकार पेश करे रिपोर्ट

नर्मदा मिशन की जनहित याचिका पर दयोदय सेवा केन्द्र ने लगाई प्रारंभिक आपत्ति, सुनवाई अब 5 मार्च को
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
तिलवारा किनारे अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्यों का आरोप लगाने वाली जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सोमवार को नया मोड़ आ गया है। दयोदय सेवा केन्द्र ने मामले पर प्रारंभिक आपत्ति पेश करके याचिका की ग्राह्यता पर सवाल उठाए हैं। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने सरकार को मामले पर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देकर अगली सुनवाई 5 मार्च को करने के निर्देश दिए हैं।
नर्मदा मिशन व समर्थ गौ चिकित्सा केन्द्र के अध्यक्ष शिव यादव की ओर से दायर इस जनहित याचिका में तिलवारा में नर्मदा तट पर हो रहे निर्माण
कार्यों को चुनौती दी गई है। याचिका में आरोप है कि तिलवारा घाट क्षेत्र में दयोदय पशु संवर्धन केन्द्र गौ शाला द्वारा की जा रही खुदाई व निर्माण कार्य से नदी के प्राकृतिक रास्ते पर असर पड़ेगा। इस बारे में संबंधितों को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर यह याचिका दायर की गई। इस मामले पर हाईकोर्ट ने पूर्व में सुनवाई करते हुए तट से 3 सौ मीटर के भीतर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। इस आदेश का पालन न होने पर एक अवमानना याचिका भी दायर की गई थी। मामले पर सोमवार को आगे हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विजय पाण्डेय व ब्रजेन्द्र यादव, राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता एचके उपाध्याय, हिमान्शु मिश्रा और दयोदय पशु संवर्धन केन्द्र की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ, अधिवक्ता विपुल वर्धन जैन हाजिर हुए।
 

Created On :   18 Feb 2020 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story