- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो हजार मवेशियों की तस्करी की...
दो हजार मवेशियों की तस्करी की स्टेटस रिपोर्ट पेश करे सरकार

जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का निर्देश, अगली सुनवाई 3 मार्च को
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट ने मंगलवार को उस मामले पर सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने समय दिया है, जिसमें ग्वालियर के श्योपुर से 2 हजार मवेशियों की तस्करी किए जाने का आरोप लगाया गया है। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने मंगलवार को सुनवाई के बाद सरकार को यह निर्देश दिए। अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी।
यह जनहित याचिका जबलपुर के गोकलपुर में रहने वाले व्यवसायी ब्रजेन्द्र लक्ष्मी यादव की ओर से दायर की गई है। आवेदक का कहना है कि 12 नवम्बर 2019 को वो दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा गांव से गुजर रहे थे, तभी उन्हें दो हजार मवेशियों का झुंड आते हुए दिखा। कुछ जानवरों के पैरों से खून रिस रहा था। पूछने पर मवेशी ले जा रहे लोगों ने याचिकाकर्ता को बताया कि ये जानवर वे श्योपुर से पैदल लाए हैं, जिन्हें बरघाट के मेले में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। पशुओं को लगातार पैदल चलाकर उनके साथ की जा रही क्रूरता को देखते हुए याचिकाकर्ता ने तेन्दूखेड़ा थाने को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उलटा मवेशी ले जा रहे लोगों ने याचिकाकर्ता को बताया कि पुलिस वालों को उन्होंने दो सौ रुपए दिए, जिसके कारण उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है। याचिका में आरोप है कि ये सभी मवेशी स्लाटर के लिए नागपुर के रास्ते हैदराबाद भेजे जा रहे थे। आवेदक का कहना है कि कानूनन झुण्ड में सिर्फ दो सौ मवेशी ही ले जाए जा सकते हैं, बावजूद इसके संबंधितों को शिकायतें देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर यह याचिका दायर की गई। इस मामले पर हाईकोर्ट ने विगत 14 जनवरी को अनावेदकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे।
मामले पर मंगलवार को आगे हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता योगेश धाण्डे और राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता भूपेश तिवारी हाजिर हुए। मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने श्री तिवारी ने समय मांगा, जो प्रदान करके युगलपीठ ने सुनवाई 3 मार्च तक के लिए मुलतवी कर दी।
Created On :   12 Feb 2020 1:34 PM IST