विधान परिषद चुनाव कराना चाहती है सरकार, चुनाव आयोग के पास भेजा प्रस्ताव - कई सीटे हैं रिक्त

Government wants to conduct Legislative council elections
विधान परिषद चुनाव कराना चाहती है सरकार, चुनाव आयोग के पास भेजा प्रस्ताव - कई सीटे हैं रिक्त
विधान परिषद चुनाव कराना चाहती है सरकार, चुनाव आयोग के पास भेजा प्रस्ताव - कई सीटे हैं रिक्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार विधान परिषद की रिक्त शिक्षक व स्नातक सीट के लिए चुनाव कराना चाहती है। राज्य सरकार ने इसके लिए चुनाव आयोग के पास प्रस्ताव भेजा है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने बीते 25 सितंबर को बिहार विधानसभा और 29 सितंबर को कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए घोषणा की थी। इसलिए अब महाराष्ट्र सरकार भी विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए चुनाव चाहती है।      

विधानपरिषद कि नागपुर स्नातक सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अनिल सोले (भाजपा), औरंगाबाद स्नातक सीट से सतीश चव्हाण (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और पुणे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के दत्तात्रय सावंत तथा अमरावती शिक्षक सीट के श्रीकांत देशपांडे का कार्यकाल बीते 19 जुलाई को समाप्त हो चुका है। जबकि पुणे स्नातक सीट से चुने गए चंद्रकांत पाटील विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं।

कोरोना के चलते बीते 30 मार्च को होने वाले धुले-नंदुरबार स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन सीट का चुनाव भी स्थगित करना पड़ा था। अब ठाकरे सरकार चाहती है कि इन रिक्त सीटों के लिए चुनाव कराए जाए। पिछले दिनों कांग्रेस ने स्नातक व शिक्षक सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन भी मंगाएं हैं।  

 
 

Created On :   7 Oct 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story