इस साल 2500 करोड़ का धान खरीदेगी सरकार, दो सप्ताह में होगा ऑनलाइन भुगतान

Government will buy paddy worth 2500 crores from farmers this year, online payment will be done in two weeks
इस साल 2500 करोड़ का धान खरीदेगी सरकार, दो सप्ताह में होगा ऑनलाइन भुगतान
किसान को राहत इस साल 2500 करोड़ का धान खरीदेगी सरकार, दो सप्ताह में होगा ऑनलाइन भुगतान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीद जारी है। फिलहाल 175 करोड़ के धान खरीदे जा चुके हैं। धान बेचने वाले किसानों को अब भुगतान के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। धान खरीद केंद्र पर बिक्री के 2 सप्ताह के भीतर किसान के बैंक खाते में रकम जमा करा दी जाती है। राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग के सचिव विजय वाघमारे ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल धान का उत्पादन अधिक हुआ है। महाराष्ट्र में विदर्भ इलाके में धान का उत्पादन अधिक होता है। इस साल राज्य सरकार करीब 2500 करोड़ रुपए का धान खरीदेगी। उन्होंने बताया कि धान खरीद में देरी न हो इस लिए पुराने खरीद केंद्रों और मिलर को फिर से रजिस्ट्रेशन कराने से छूट दी गई है। बोरा खरीदने के लिए इस बार जल्द टेंडर निकाले गए हैं साथ ही केंद्र सरकार ने पुराने बोरे भी खरीदने की अनुमति दी है। 

इस साल अधिक उत्पादन

वाघमारे ने बताया कि पिछले साल खरीफ में 1.23 करोड़ क्विंटल और रबि में 53 लाख क्विंटल धान की खरीद की गई थी। इस साल गत वर्ष की अपेक्षा धान की पैदावार अधिक हुई है। इस लिए साल सरकारी खरीद और की जाएगी। इस साल 31 जनवरी तक सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों से धान की खरीदारी होगी। इस साल धान के लिए 1940 और 1960 रुपए प्रति कुंतल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में प्रति माह 1.68 लाख मैट्रीक टन चावल और 2.15 लाख मैट्रीक टन गेंहू की खपत होती है।    


 

Created On :   9 Dec 2021 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story