- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एसटी को एक हजार करोड़ का पैकेज देगी...
एसटी को एक हजार करोड़ का पैकेज देगी सरकार, दो कर्मचारियों की खुदकुशी के बाद उठाया कदम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनाकाल में आर्थिक संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) को राज्य सरकार से बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार एसटी महामंडल को अगले छह महीनों के लिए एक हजार करोड़ रुपए का पैकेज देगी। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी।
परब ने कहा कि सरकार से मदद मिलने के बाद अब एसटी कर्मचारियों को तीन महीने का पूरा बकाया वेतन दिवाली के पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। परब ने कहा कि तीन महीने की बकाया वेतन में से एक महीने का वेतन और त्यौहार की अग्रिम राशि सोमवार को दी जा चुकी है। जबकि बाकी दो महीने का वेतन दिवाली के पहले दे दिया जाएगा। परब ने कहा कि एक हजार करोड़ रुपए के पैकेज से एसटी महामंडल की गाड़ी पटरी पर आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मैंने एसटी महामंडल को मदद करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा की थी।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पैकेज देने का फैसला लिया गया। परब ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एसटी बस सेवा पांच महीने के लिए बंद थी। इससे एसटी महामंडल को 3 हजार करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हुआ है। इस कारण एसटी कर्मचारियों के वेतन, बसों के देखभाल समेत अन्य खर्च के लिए पैसे उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे।
बिजली बिल कम करने को लेकर चर्चा जारी
परब ने कहा कि कोरोना के कारण सरकार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है, फिर भी बिजली के बढ़े हुए बिलों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए चर्चा जारी है। सरकार जल्द ही इस बारे में उचित फैसला लेगी।
Created On :   10 Nov 2020 6:11 PM IST