देश का पहला विमान बनाने वाले अमोल को जमीन देगी सरकार - देसाई का ऐलान

Government will give land to Amol who builds aircraft on the roof of the house - Desai
देश का पहला विमान बनाने वाले अमोल को जमीन देगी सरकार - देसाई का ऐलान
देश का पहला विमान बनाने वाले अमोल को जमीन देगी सरकार - देसाई का ऐलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि राज्य सरकार कैप्टन अमोल यादव को विमान बनाने के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) की सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएगी। मंगलवार को मंत्रालय में देसाई ने कहा कि यदि यादव को विमान बनाने के लिए जमीन चाहिए होगी तो उन्हें जमीन मुहैया कराई जाएगी। देसाई ने कहा कि उद्योग विभाग की जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में यादव को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें उद्योग विभाग और एमआईडीसी के अफसर मौजूद रहेंगे। 

इस बैठक में यादव को विमान निर्माण के लिए सभी जरूरतों पर मदद के लिए चर्चा की जाएगी। देसाई ने कहा कि यादव को एमआईडीसी की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्हें विमान निर्माण के लिए सरकार की ओर से जो भी मदद की जरूरत होगी, सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है। देसाई ने कहा कि यादव ने बड़े परिश्रम और जिद से एयर क्रॉफ्ट बनाया है। इस एयर क्रॉफ्ट का अंतिम परीक्षण होने वाला है। इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से यादव को लाइसेंस दिया जाएगा।

इसके बाद यादव विमान बनाने की परियोजना की शुरुआत कर सकेंगे। देसाई ने कहा कि यादव ने पूर्व की भाजपा सरकार के समय बीकेसी में आयोजित मेक इन इंडिया सप्ताह में अपना एयर क्रॉफ्ट प्रदर्शनी के लिए रखा था। उस समय भी शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीकेसी में जाकर उनका एयर क्रॉफ्ट देखा था और यादव को प्रोत्साहित किया था। इससे पहले राज्य सरकार ने निवेश सम्मेलन में पालघर में विमान बनाने की फैक्ट्री शुरू करने के लिए 157 एकड़ जमीन देने के लिए यादव की कंपनी के साथ करार किया था।

औद्योगिक रसायन संग्रह पर नियमों का पालन करें प्रशासन

देसाई ने कहा कि राज्य में औद्योगिक रसायन का संग्रहण करने के लिए नियम है। इन नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी मनपा और स्थानीय प्रशासन को होती है। देसाई ने कहा कि मुंबई मनपा क्षेत्र में यदि औद्योगिक रसायन कहीं पर रखे गए होंगे तो मनपा प्रशासन को जांच के आदेश दिए जाएंगे। औद्योगिक रसायन से जनहानि नहीं होनी चाहिए। ऐसे उद्योग को शुरू नहीं होने देने के लिए सरकार सतर्क है। देसाई ने कहा कि डोम्बिवली की केमिकल फैक्‍टरी में विस्फोट होने के बाद आसपास के कई उद्योग बंद कर दिए थे। 

 

Created On :   18 Aug 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story