उपमुख्यमंत्री ने कहा - स्कूलों में सरस्वती माता की तस्वीर किसी भी हालत में नहीं हटाएगी सरकार

Government will not remove Saraswati Matas picture in schools under any circumstances
उपमुख्यमंत्री ने कहा - स्कूलों में सरस्वती माता की तस्वीर किसी भी हालत में नहीं हटाएगी सरकार
पटलवार उपमुख्यमंत्री ने कहा - स्कूलों में सरस्वती माता की तस्वीर किसी भी हालत में नहीं हटाएगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा के पूर्व मंत्री छगन भुजबल की ओर से स्कूलों में सरस्वती माता और शारदा माता की तस्वीर लगाने को लेकर उठाए गए सवाल पर दो टूक जवाब दिया है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी हालत में स्कूलों में से सरस्वती माता की तस्वीरों को नहीं हटाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में यदि स्वेच्छा से सरस्वती माता का तस्वीर लगाता है तो उसको हटाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में महापुरुषों की तस्वीर लगाने में कोई ऐतराज नहीं है। सभी स्कलों में पहले से ही महापुरुषों की तस्वीरें लगी हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भुजबल का बयान बिल्कुल गलत है। सरस्वती माता विद्या और कला की देवी हैं। जिन्हें भारतीय संस्कृति व परंपरा और हिंदुत्व मान्य नहीं होगा वैसे लोग ही इस प्रकार का बयान दे सकते हैं। इसके पहले सोमवार को राकांपा के वरिष्ठ नेता भुजबल ने कहा था कि स्कूलों में सरस्वती माता और शारदा माता की तस्वीर लगाने की जरूरत क्या है? क्योंकि उन्हें हमने कभी देखा नहीं है। इसके बजाय हमें सावित्रीबाई फुले, महात्मा ज्योतिबा फुले, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, छत्रपति शाहू महाराज जैसे महापुरुषों की तस्वीर लगाई जानी चाहिए। क्योंकि इन्ही महापुरुषों के कारण हमें पढ़ने का अधिकार मिला है। इसलिए हमें महापुरुषों को ही अपना भगवान मानना चाहिए। 

 

Created On :   27 Sept 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story