- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदित्य ठाकरे को धमकी देने वाला...
आदित्य ठाकरे को धमकी देने वाला बेंगलुरु से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को मिली धमकी के बाद राज्य के मंत्रियों समेत दूसरे लोगों को लगातार मिल रही धमकियों के मुद्दे की जांच के लिए एक राज्यस्तरीय विशेष जांच टीम गठित की जाएगी। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने गुरूवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। वलसे पाटील ने कहा कि एसआईटी के जरिए दी गई धमकियों, हुई वारदातों की जांच की जाएगी साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देगी। इसके बाद सरकार इस तरह की धमकियों को लेकर एक नीति बनाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि आदित्य ठाकरे धमकी मामले में कर्नाटक से जयसिंह राजपूत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को विधानसभा में शिवसेना विधायक सुनील प्रभू ने आदित्य ठाकरे को धमकी देने वाले व्यक्ति के कर्नाटक से गिरफ्तारी पर सवाल उठाया था और दावा किया कि नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी सभी की हत्याओं के तार कर्नाटक से जुड़े मिले हैं। वहां भाजपा की सरकार है। अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि सुशांत आत्महत्या मामले में कुछ नेताओं को बदनाम करने की साजिश की गई। मुंबई में घटना होने के बावजूद बिहार में एफआईआर दर्ज कर जांच सीबीआई को सौंपी गई। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम एक भाजपा नेता की मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू कारों में घूम रही थी। मामले में रिया चक्रवर्ती को फंसाया गया। सुशांत मामले को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराने के लिए नीलोत्पल को 30 लाख रुपए दिए गए।
मुझे भी मिल रही धमकीः मलिक
मंत्री मलिक ने कहा कि वानखेडे मुद्दे पर मुझे भी धमकी मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोवा सरकार ने सनातन संस्था की मदद की। मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि सिर्फ सनातन समस्या नहीं है। कई लोगों के पास बम, बंदूक मिली है, कुछ हत्या के मामलों में आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्था कई राज्यों में सक्रिय है इसलिए केंद्र को कार्रवाई करनी चाहिए।
राजनीतिक रंग न देः फडणवीस
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्री को धमकी देना गंभीर मामला है आरोपी को सजा मिलनी चाहिए लेकिन प्रभू ने इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि दाभोलकर, पानसरे हत्याकांड के आरोपी महाराष्ट्र के हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्था, रजा अकादमी जैसी संस्थाओं पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को सबूत जुटाकर यूएपीए के तहत मामला दर्ज करने के बाद केंद्र सरकार से पाबंदी की मांग कर सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि साल 2012 में संस्था पर पाबंदी का प्रस्ताव आया था लेकिन ठोस सबूत न होने के चलते इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। यह सबूत अब भी नहीं है।
मिलिंद नार्वेकर को धमकी देना वाला नहीं पकड़ा गयाः मुनगंटीवार
भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर को धमकी देने वाला अब तक नहीं पकड़ा गया। मंत्रालय में शराब की बोलतों के मामले में भी कोई नतीजा नहीं निकला, उन्होंने धमकियों की जांच के लिए विधायकों की समिति बनाए जाने की मांग की। कांग्रेस के नाना पटोले ने भी सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की। इसके बाद गृहमंत्री वलसे पाटील ने राज्यस्तरीय समिति गठित करने का ऐलान किया।
आदित्य को व्हाट्सएप पर मिली धमकी
बता दें कि मंत्री आदित्य ठाकरे को 8 दिसंबर की रात 12 बजे ह्वाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला था। इसमें आरोपी ने सुशांत की मौत को लेकर कई आरोप लगाए थे। आरोपी ने तीन बार फोन भी किया था लेकिन आदित्य ने फोन नहीं उठाया।
Created On :   23 Dec 2021 8:38 PM IST