सरपंच, उप सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित करेगी सरकार

Government will train sarpanch, deputy sarpanch, gram panchayat members
सरपंच, उप सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित करेगी सरकार
सरपंच, उप सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में लगभग 14 हजार ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में चुने जाने वाले सरपंच, उपसरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को ग्राम विकास के विभिन्न विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुणे के यशदा, पंचायतराज प्रशिक्षण केंद्र और पंचायत समितियों के गट विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि सरपंच, उपसरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में 77 हजार 500 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 30 हजार महिला सदस्यों और पेसा क्षेत्र के 6 हजार सदस्यों का समावेश होगा।

जगह-जगह आयोजित होंगे प्रशिक्षिण शिविर 

मुश्रीफ ने कहा कि वित्त आयोग की निधि सीधे ग्राम पंचायतों को दी जाती है। महाराष्ट्र ग्रामपंचायत अधिनियम के अनुसार सरपंचों की जिम्मेदारी और कर्तव्य, ग्राम पंचायतों के कामकाज, ग्राम पंचायत लेखा संहिता, ई-पंचायत, जलसाक्षरता, समय प्रबंधन, शाश्वत विकास के लिए गांव संस्था नियंत्रण, सरकार की नीतियों, ग्राम विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सरपंच, उपसरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के मूलभूत ज्ञान व कौशल्य में वृद्धि होगी। इससे यह लोग अधिक कार्यक्षमता के काम कर सकेंगे। मुश्रीफ ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास प्रारूप के माध्यम से गांवों को स्वयंपूर्ण बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस दृष्टि से ग्राम पंचायतों का नेतृत्व करने वालों को भी सक्षम होना जरूरी है। 
 

Created On :   12 Feb 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story