किसानों तक पहुंच बनाने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी सरकार, शिक्षक भर्ती भी जल्द शुरू होगी

Government will use social media to reach out to farmers
किसानों तक पहुंच बनाने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी सरकार, शिक्षक भर्ती भी जल्द शुरू होगी
फैसला किसानों तक पहुंच बनाने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी सरकार, शिक्षक भर्ती भी जल्द शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए विधान परिषद के शिक्षक विधायकों की एक नवंबर को बैठक आयोजित की गई है। इसमें आंदोलनकारी शिक्षकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसलिए मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे शिक्षकों को घर वापस लौट जाना चाहिए। शिक्षकों को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए। सरकार शिक्षकों के वेतन के लिए अनुदान के बारे में उचित फैसला करेगी।  

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी सरकार 

केसरकर ने कहा कि फिलहाल सोशल मीडिया का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। लेकिन सरकार व्यापक के रूप से सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करती है। सरकार आने वाले समय में सोशल मीडिया का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है। इससे सरकार के फैसलों को तत्काल किसानों तक पहुंचाने में मदद मिल सकेगी। 

Created On :   25 Oct 2022 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story