मछली पालन के लिए वार्षिक तालाब ठेका राशि माफ करेगी सरकार

Government will waive annual pond contract amount for fish farming
मछली पालन के लिए वार्षिक तालाब ठेका राशि माफ करेगी सरकार
आश्वासन मछली पालन के लिए वार्षिक तालाब ठेका राशि माफ करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार मछली पालन करने वाली सहकारी संस्थाओं और ठेकेदारों की वार्षिक तालाब ठेका  राशि को माफ करेगी। बुधवार को विधान परिषद में प्रदेश के मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तालाब ठेका माफी का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। मंत्रिमंडल में तय किया जाएगा कि वार्षिक तालाब ठेका की राशि एक साल के लिए माफ करना है अथवा दो साल के लिए माफी देनी है। 

फिलहाल अगले 31 अक्टूबर तक ठेकेदारों को वार्षिक तालाब ठेका राशि नहीं जमा करना पड़ेगा। बुधवार को सदन में भाजपा सदस्य परिणय फुके ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विदर्भ के मालगुजारी तालाब में मछली पालन को बढ़ावा देने का मुद्दा उठाया था। इस दौरान मुनगंटीवार ने बताया कि राज्य में 1 हजार 373 मछली पालन सहकारी संस्था और 420 निजी ठेकेदार हैं। इन सभी सहकारी संस्थाओं और निजी ठेकेदारों को ठेका राशि माफी का लाभ मिल सकेगा। मुनगंटीवार ने कहा कि विदर्भ में 6 हजार 862 मालगुजारी तालाब हैं। इसके अलावा राज्य भर के जिला परिषदों के 20 हजार मालगुजारी तालाब हैं। सरकार मालगुजारी तालाबों में मछली पालन को बढ़ावा देगी।  

 

Created On :   24 Aug 2022 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story