बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि न आए अनुयायी

Governments Appeal - Followers did not come to Chaityabhoomi on Mahaparinirvana Day
बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि न आए अनुयायी
सरकार की अपील बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि न आए अनुयायी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे के चलते राज्य सरकार ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर) पर भीड़ न करते हुए सादगी से मनाने की अपील की है। इस बार महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर 6 दिसंबर को डा आंबेडकर को नमन करने के लिए अनुयायी दादर स्थित चैत्यभूमि पर नहीं आ सकेंगे। सरकार ने कहा है कि महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि के कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसलिए अनुयायी मुंबई आने के बजाय घर पर ही रहकर आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करें।   

मंगलवार को सरकार के गृह विभाग ने परिपत्र के जरिए महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है। इसके अनुसार चैत्यभूमि पर डा आंबेडकर को सरकारी मानवंदना देने के लिए आने वालो का कोरोनारोधी टीकाकरण पूरा होना चाहिए। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद शरीर का तापमान सामान्य रहने पर ही कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अनुमति मिल सकेगी। कार्यक्रम स्थल पर मास्क का इस्तेमाल, सैनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर दादर स्थित शिवाजी पार्क परिसर में किसी प्रकार के खाद्य पदार्थ और किताबों का स्टॉल नहीं लगाया जा सकेगा। शिवाजी पार्क परिसर में किसी प्रकार की सभा, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और मोर्चा नहीं निकाला जा सकेगा। 

वहीं सभी जिला और स्थानीय प्रशासन को महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब आंबेडकर का अभिवादन करने के लिए कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी करना होगा। कोविड के नियमों का पालन करके सादगी से महापरिनिर्वाण दिवस मनाना होगा। 
 

Created On :   30 Nov 2021 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story