सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल करना सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 साल से बढ़ाकर 60 साल करने का आश्वासन दिया है। गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने मुख्यमंत्री से सरकारी आवास वर्षा पर विभिन्न मांगों को लेकर मुलाकात की। इस बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव भूषण गगराणी भी मौजूद थे। राज्य अधिकारी महासंघ ने केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों की आयु 60 साल करने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल करने के बारे में प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। इस बीच अधिकारी महासंघ ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बारे में गठित समिति के सामने पक्ष रखने के लिए भरपूर समय देने का आग्रह किया। राज्य अधिकारी महासंघ के संस्थापक व मुख्य सलाहकार जी डी कुलथे ने "दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल करने के बारे में गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। कुलथे ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से इसी महीने सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग की है। अब देखते हैं कि मुख्यमंत्री कब तक फैसला लेते हैं। कुलथे ने कहा कि केंद्र सरकार के तर्ज पर देश के 25 राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल लागू है। जबकि महाराष्ट्र और गुजरात में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 साल है।
Created On :   6 April 2023 10:14 PM IST