- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- परब का सोमैया पर पलटवार, कहा -...
परब का सोमैया पर पलटवार, कहा - म्हाडा ने जिस जगह को अवैध बता मुझे नोटिस भेजा, वो मेरी है ही नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत विवाद मामले में शिवसेना ने अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर सीधे निशाना साधा है। शिवसेना नेता तथा प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि अगर राज्यपाल को लगता है कि कंगना के अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा जाना चाहिए तो उन्हें खुलकर कहना चाहिए कि कंगना के अवैध निर्माण को न ढहाया जाए। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में परब ने कहा कि यदि भाजपा और आरपीआई के अध्यक्ष तथा केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले चाहते हैं कि कंगना के अवैध निर्माण को नहीं गिराया जाना चाहिए तो उन्हें भी खुलकर यह बता देना चाहिए। भाजपा और आठवले कहना चाहिए कि कंगना के अवैध निर्माण को न किराया जाए और कंगना के ड्रग कनेक्शन के बारे में पूछताछ न की जाए। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के दाऊद इब्राहिम का घर न गिराने और कंगना के कार्यालय को तोड़ने के आरोप पर भी परब ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि दाऊद इब्राहिम का घर नहीं गिराया है और कंगना का कार्यालय तोड़ दिया। हम तो चाहते हैं कि जितने में गैर कानूनी ढंग निर्माण कार्य किए गए हैं वो सब गिराया जाना चाहिए।
म्हाडा का मुझे नोटिस भेजना गलत- परब
इस बीच परब ने भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की ओर से बांद्रा पूर्व में अवैध निर्माण करने को लेकर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। परब ने कहा कि मुझे म्हाडा ने गलत नोटिस भेजा है। मैं म्हाडा से नोटिस वापस लेने की मांग करूंगा। परब ने दावा करते हुए कहा कि मुझे म्हाडा के नोटिस के बारे में गुरुवार को ही पता चला है। हमें समझ नहीं आ रहा है कि म्हाडा ने मुझे नोटिस क्यों दिया, क्योंकि जिस जगह के बारे में नोटिस दिया गया है, मैं उसका मालिक नहीं हूं। परब ने कहा कि नोटिस पर लिखा हुआ पता भी गलत है। परब ने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए षड्यंत्र के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को भाजपा नेता सोमैया ने परब के खिलाफ बांद्रा पूर्व में दो हजार वर्गफुट जगह पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया था। सोमैया ने कहा था कि म्हाडा ने परब को एक साल पहले नोटिस दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Created On :   11 Sept 2020 6:39 PM IST